Friday, 1 February 2019

कुछ और पंक्तियां

कुछ लोग जीते है ..
आगे के समय में ,,
मर जाने के लिए ..
आब तक तो मै जी रही हूँ 
पिछले समय में 
मार चुकी हूँ कई बार 
जिससे तुम मिले हो ...
मिलते हो ,,
बात करते हो ,,
वो तो एक लाश है ,,
एक ऐसी लाश ,,,
जिसे तुम जिंदा करने की कोशिश करते हो ..

By

Pradnya Rasal

Ahmednagar, India

No comments:

Post a Comment